लक्सरः कैवेंडिश टायर फैक्ट्री प्रबंधन और फैक्ट्री के कर्मचारियों का विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. यहां फैक्ट्री प्रबंधन ने कर्मचारियों की 70 फीसदी सैलरी काट दी है. जिससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश है. इसी कड़ी में आक्रोशित कर्मचारी फैक्ट्री गेट के सामने धरने पर बैठ गए हैं.
बता दें लॉकडाउन के चलते कैवेंडिस टायर फैक्ट्री भी बंद थी. जिसके चलते फैक्ट्री को लॉस में दिखाकर फैक्ट्री प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों की सैलरी का 70 फीसदी काटकर 30 फीसदी ही खाते में भेजी है. जिससे कर्मचारी गुस्से में हैं.
फैक्ट्री के कर्मचारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन के शुरू में ही किसी प्राइवेट कंपनी को किसी की सैलरी न काटने को कहा था, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन ने सैलरी काट दी है. ऐसे में उनकी मांग है कि उन्हें पूरी सैलरी दी जाए.