लक्सर: शहर में दो दिन से लगातार हो रही बारिश हादसों को न्योता देने लगी है. ऐसा ही एक मामला लक्सर के इक्कड़ कलां गांव से सामने आया है. जहां बारिश के कारण मकान की छत गिर गई. जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. पीड़ित ने ग्राम प्रधान पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
मकान की छत गिरने से महिला घायल जानकारी के अनुसार लक्सर के पथरी थाना क्षेत्र के इक्कड़ कलां गांव में एक घर की छत अचानक गिर गई. जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. महिला को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. महिला के पति ने बताया कि छत गिरने से उसकी पत्नी की नाक की हड्डी टूट गई और सिर में गंभीर चोट आई है.
पढे़ं-उत्तराखंड: उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके
पीड़िता के पति ने बताया कि उसके घर के पास से निकलने वाले नाले के कारण घर की मिट्टी खिसक गई. जिससे मकान की छत गिर गई. उसने बताया कि मकान में भी गहरी दरारें आ गई हैं. जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है.
उसकी शिकायत है कि उसने नाले के संबंध में कई बार ग्राम प्रधान को बताया, लेकिन ग्राम प्रधान हारुन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. उसने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि लापरवाही के कारण ही यह बड़ा हादसा हुआ है.
मौके पर पहुंचे लेखपाल प्रकाश वीर ने बताया कि दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. जिस कारण मकान के पास बह रहे नाले का पानी बढ़ गया और मकान की मिट्टी खिसकने लगी. जिसके कारण मकान की छत गिर गई. उन्होंने पीड़ित को प्रशासनिक मदद देने का आश्वासन दिया है.