उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे की लत पूरी करने के लिए बन बैठी चोर, अब चढ़ी पुलिस के हत्थे

रुड़की में पुलिस ने एक आरोपी महिला चोर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने चोरी के आभूषण और 250 रुपए की नकदी भी बरामद की है.

Roorkee
रुड़की

By

Published : Jun 12, 2022, 4:47 PM IST

रुड़की:भगवानपुर पुलिस ने ऑटो से सोने चांदी के आभूषणों की चोरी का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले मे एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. महिला के पास से पुलिस ने चोरी के आभूषणों को भी बरामद कर लिया है. दरअसल, आरोपी महिला ने ऑटो में बैठे यात्री का बैग चुराया था.

भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पाडली गुर्जर तेलीवाला के रहने वाले वसीम पुत्र मुस्तकीम ने 11 जून को पुलिस को चोरी के संबंध में तहरीर दी थी. वसीम ने बताया कि वह मंडावर से टेंपो में बैठकर गागलहेडी चौक की तरफ आ रहा था. उसके पास एक छोटा बैग था, जिसमे सोने-चांदी के आभूषण और 500 रुपये रखे थे.

जब वह गागलहेडी चौक पर उतरा तो बैग ऑटो में नहीं था. वहीं, घटना के अनावरण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसमें पड़ताल करते हुए बैग चोरी करने वाली महिला को खेलपुर रोड खाद फैक्ट्री के पास चक रोड से गिरफ्तार किया है. महिला ने अपना नाम मधु पुत्री बसंत निवासी ग्राम मढ थाना देहात कोतवाली जिला सहारनपुर, हाल निवासी घाती का मकान ग्राम मक्खनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताया है.
पढ़ें-मसूरी: साइड न देने पर भड़के पर्यटक, स्थानीय युवक को पीटा, दो गिरफ्तार

पुलिस ने महिला से चोरी हुए आभूषण और 250 रुपए नकद बरामद हुए हैं. महिला ने पूछताछ में बताया कि वह सहारनपुर की रहने वाली है. मां बचपन मे ही मर गई थी और बाप शराबी था, भाई उससे मतलब नहीं रखता है, जिस कारण वह भगवानपुर आकर रहने लगी. यहां उसे नशे की लत लग गई.

नशे के लिये ही उसने मण्डावर से ऑटो में बैठकर बैग चोरी किया था, जिसमें ज्वैलरी थी. महिला ने बताया कि उसने बैग को रास्ते में फेंक दिया था. उसमे रखे 500 रुपए में से 250 खर्च कर दिये हैं. पुलिस ने आरोपी महिला को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details