लक्सर: कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि आरोपी अश्लील मैसेज भेज रहा है और उसकी भतीजी को परेशान कर रहा है. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें लक्सर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि हेमराज उर्फ हेमंत निवासी बरेली हाल निवासी हल्द्वानी करीब 2 माह पूर्व उनकी भतीजी को बहला-फुसला कर भगा कर ले गया था. लेकिन कुछ दिन बाद ही लड़की ढूंढ ली गई थी. तब से उक्त लड़की अपनी बुआ के यहां रह रही थी. उसका यह भी आरोप है कि अब कुछ समय से हेमराज उर्फ हेमंत नंबर बदल-बदल कर उसकी भतीजी को परेशान कर रहा है और परिजनों को भी अश्लील मैसेज भेज रहा है. वह भतीजी पर घर से जेवरात और नकदी लेकर भागने का लगातार दबाव बना रहा है.