हरिद्वार:कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में पारिवारिक कलह में एक नवविवाहिता (24 वर्षीय) ने आत्महत्या कर ली. मृतका गर्भवती बताई जा रही है. जानकारी अनुसार उसका अपने पति के साथ किसी बात को लेकर विवाद, जिसके बाद उसने आत्महत्या की कोशिश की. आनन-फानन में मोहल्ले वाले ने महिला को घर का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला और पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी है.
कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मूल रूप से कोलकाता निवासी कार्तिक मंडल पिछले कुछ समय से शिवलोक स्थित एक घर में रहता है. वह हरिद्वार में सब्जी बेचने का काम करता है. बताया जा रहा है कि डेढ़ साल पहले ही उसकी शादी कोलकाता की ही रहने वाली 24 वर्षीय गांगुली मंडल से हुई थी. शुक्रवार शाम किसी बात को लेकर दोनों के बीच घर के बाहर ही जमकर कहासुनी हुई, जिसके बाद गुस्से में गांगुली घर के अंदर चली गई और कमरे का कुंडा लगा लिया.
ये भी पढ़ें:Pauri Crooks Arrested: पौड़ी पुलिस ने पकड़े दो शातिर बदमाश, गैंगस्टर में की कार्रवाई