हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार के जिला महिला हॉस्पिटल के बाहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला एक व्यक्ति की सरेआम चप्पलों से पिटाई करती दिख रही है. वहां पर मौजूद किसी ने पिटाई का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला बहुत गुस्से में थी. महिला का आरोप था कि उसने महिला को गलत इरादे से छुआ है और उसे कई दिनों से परेशान कर रहा था. छेड़खानी से नाराज महिला ने सरेआम आरोपी की चप्पलों से पिटाई कर दी. आरोपी व्यक्ति वीडियो में युवक माफी मांगते हुए भी नजर आ रहा है.