रुड़की:लंढौरा निवासी एक महिला ने अपने पति के जुल्मों से तंग आकर आत्महत्या की कोशिश की. महिला ने रुड़की गंगनहर में आत्महत्या के लिए छलांग भी लगा दी थी, लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों की नजर महिला पर पड़ गई और उन्होंने गंगनहर में कूदकर महिला को बचा लिया.
महिला के चार बच्चे भी हैं. महिला का आरोप है कि उसका पति नशे का आदी है. नशे की जरूरतों को पूरा करने लिए घर का अनाज और सामान तक बेच देता है. महिला जब उसे ऐसा करने से रोकती है तो पति उसके साथ मारपीट करता है.
पढ़ें-आपदा से कुमाऊं मंडल में दो हजार करोड़ का नुकसान, 61 लोगों की गई जान
महिला का कहना है कि उसके पास बच्चों को खिलाने के लिए घर में राशन तक नहीं है. इसी वजह से परेशान होकर शुक्रवार को वो रुड़की पहुंची और नगर निगम पुल से गंगनहर में छलांग लगा दी. गनीमत रही कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे छलांग लगाते हुए देख लिया. इसके बाद वो लोग भी गंगनहर में कूद पड़े और महिला की जान बचा ली. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने उससे वजह से पूछी तो वो रो पड़ी और पूरी कहानी बताई.