हरिद्वार:कोतवाली क्षेत्र के भीमगोडा में एक महिला ने अपने ही ससुर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि ससुर ने उसे घर में अकेला पाकर छोड़छाड़ की. न्यायालय के आदेश के अनुसार पुलिस ने आरोपी ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
महिला ने ससुर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज - Father-in-law accused of molestation
एक महिला ने अपने ही ससुर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि ससुर ने उसे घर में अकेला पाकर छोड़छाड़ की.
बता दें कि, 25 अगस्त को महिला के ससुर ने उसे घर में अकेली पाकर उसके साथ छेड़खानी की. इसकी शिकायत महिला ने खरखड़ी चौकी में की, लेकिन मामले की कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद महिला और उसके पति ने न्यायालय की शरण ली. आज गुरुवार को कोर्ट के आदेश के बाद हरिद्वार कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
हरिद्वार के सीओ सिटी अभय कुमार सिंह ने बताया कि भीमगोडा निवासी एक महिला ने अपने ससुर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. न्यायालय के आदेश पर आरोपी ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू कर दी है.