उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: बिल्केश्वर कॉलोनी में घूमा गजराज, मन भर गया तो लौटा जंगल

हरिद्वार की पॉश कॉलोनी बिल्केश्वर में देर रात हाथी आ धमका. मस्त हाथी कॉलोनी में घूमता दिखाई दिया. उसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. हालांकि हाथी ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.

Haridwar Wild Elephant News
हरिद्वार जंगली हाथी न्यूज

By

Published : Aug 18, 2020, 6:50 AM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार की पॉश कॉलोनी बिल्केश्वर में जंगली हाथियों के आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन जंगली हाथियों के आने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. बिल्केश्वर कॉलोनी में बीती देर रात एक बार फिर हाथी देखा गया है. कॉलोनी में हाथी के आने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

बिल्केश्वर कॉलोनी में एक बार फिर दाखिल हुआ हाथी.

बिल्केश्वर कॉलोनी राजाजी टाइगर रिजर्व से लगी हुई है. यहां आए दिन जंगली जानवर कॉलोनी में घुस आते हैं. इसकी वजह से कॉलोनी में रहने वाले लोग दहशत के साए में रहने को मजबूर हैं. बीती देर रात हाथी जंगल से निकलकर कॉलोनी में घुस आया और सड़कों पर घूमता रहा. गनीमत रही कि हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. कुछ देर कॉलोनी में घूमने के बाद हाथी जंगल में चला गया. यह घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.

पढ़ें- हरिद्वार की बिल्केश्वर कॉलोनी में हाथी ने मचाया उत्पात

बिल्केश्वर कॉलोनी में हाथी के आने का यह मामला पहला नहीं है. इससे पहले भी कॉलोनी में कई बार हाथी आ चुके हैं और लोगों का लाखों का नुकसान भी कर चुके हैं. वन विभाग लगातार जंगली जानवरों को रिहायशी इलाकों में आने से रोकने के दावे करता है, लेकिन गजराज ने विभाग के दावों को मुंह चिढ़ा दिया. सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरें तो यही कह रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details