उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर संत समाज ने जताई खुशी, बोले-आपसी सहमति बन जाती है तो इससे बढ़िया और कुछ नहीं

राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा मध्यस्थों का पैनल बनाने जाने का संत समाज ने स्वागत किया है.हर किसी के मन में एक ही बात है कि जल्द से जल्द भगवान राम का भव्य मंदिर का निर्माण हो.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर संत समाज ने जताई खुशी

By

Published : Mar 8, 2019, 11:50 PM IST

हरिद्वारःराम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा मध्यस्थों का पैनल बनाने जाने का संत समाज ने स्वागत किया है. समाज का कहना है कि भगवान राम का भव्य मंदिर बनना चाहिए और उसके लिए आपसी सहमति बन जाती है तो इससे बढ़िया और कुछ नहीं होगा. क्योंकि भगवान हमारी आस्था के प्रतीक हैं और भगवान राम का वहीं पर भव्य मंदिर निर्माण होना जरूरी है.

स्वामी चिदानंद मुनि ने कोर्ट के फैसले को उत्तम निर्णय बताया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर देश के करोड़ों लोगों की आस्था का विषय है और इसमें अब सबको साथ लेकर समाधान निकालना चाहिए. वहीं जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि अन्य सभी संगठनों की भी इसमें राय ली जानी चाहिए थी.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर संत समाज ने जताई खुशी

राम मंदिर निर्माण को लेकर हर किसी के मन में एक ही बात है कि जल्द से जल्द भगवान राम का भव्य मंदिर का निर्माण हो. अब देखना होगा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद क्या मध्यस्थता से भगवान राम का मंदिर का निर्माण होगा, क्योंकि इससे पहले भी कई बार मध्यस्थता की गई है, मगर आज भी भगवान राम टेंट में ही विराजमान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details