रुड़की: सरकार के दावों की हकीकत अगर देखनी हो तो ढंडेरा गांव में देखी जा सकती है. जहां प्रदेश गठन से अब तक लोग जलभराव की समस्या से बाहर नहीं निकल पाए हैं. जबकि, स्थानीय लोग इस समस्या को लेकर विधायक, मुख्यमंत्री से लेकर सांसदों तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन ढंडेरा गांव के लोगों की समस्या का कोई समाधान नहीं निकला है. वहीं, शासन-प्रशासन की उदासीनता के चलते अब लोग हारकर आमरण अनशन पर बैठ गए है लेकिन, 7 दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन की नींद नहीं टूटी है.
बता दें कि ढंडेरा गांव में पिछले 20 सालों से जलभराव की समस्या लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनी हुई है. स्थानीय लोग इस समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं. लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. ऐसे में अब लोगों ने आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है.