उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कभी निशंक को कहा था 'प्रवासी पक्षी', आज कंधे से कंधा मिलाकर खड़े चैंपियन

चैंपियन लगातार निशंक को 'प्रवासी' बताकर उनको टिकट देने का विरोध कर रहे थे. चैंपियन ने कहा था कि निशंक प्रवासी पक्षी हैं, उनकी जगह उनकी पत्नी रानी देवयानी को टिकट दिया जाए.

भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन से खास बातचीत

By

Published : Mar 25, 2019, 2:12 PM IST

हरिद्वार: प्रत्याशियों की घोषणा होते ही खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने पाला बदल लिया है. कुछ दिन पहले ही निशंक का विरोध करने वाले चैंपियन अब उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं, साथ ही हरिद्वार सीट जीतने का दावा भी कर रहे हैं.

दरअसल, प्रत्याशियों की घोषणा से पहले चैंपियन लगातार निशंक को 'प्रवासी' बताकर उनको टिकट देने का विरोध कर रहे थे. चैंपियन ने कहा था कि निशंक प्रवासी पक्षी हैं, उनकी जगह उनकी पत्नी रानी देवयानी को टिकट दिया जाए. विधायक की तमाम कोशिशों के बाद भी पार्टी हाई कमान ने निशंक पर ही भरोसा जताया.

भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन से खास बातचीत

निशंक के नामांकम के दौरान मौजूद चैंपियन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने टिकट मिलने से पहले निशंक को प्रवासी कहा था लेकिन अब पार्टी ने उन्हें टिकट दे दिया है तो वो उनके साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि वो भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता हैं, ऐसे में अब उनका मकसद सिर्फ निशंक को चुनाव जिताना है.

गौर हो कि आज लोकसभा चुनाव के लिये नामांकम के आखिरी दिन वर्तमान हरिद्वार सांसद और बीजेपी प्रत्याशी डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details