हरिद्वारः बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर विश्वनाथ जगदीश शिला की डोली स्नान के लिए हर की पैड़ी पहुंची. जहां पूरे विधि-विधान के साथ बाबा को गंगा में स्नान कराया गया. इस दौरान डोली के साथ जन सैलाब उमड़ा और बाबा का आशीर्वाद लिया. इसकी अगुआई पूर्व जल एवं संसाधन मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने की. यह डोली करीब 26 दिन में पांच हजार किमी का सफर तय कर पूरे उत्तराखंड का भ्रमण करेगी. साथ ही करीब 2200 देवालयों के दर्शन भी करेगी. इस यात्रा को उद्देश्य विश्व शांति और उत्तराखंड की संस्कृति को जीवंत रखने के साथ विकास को गति देना है.
शनिवार को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर टिहरी गढ़वाल के विशोन पर्वत से विश्वनाथ जगदीश शिला की डोली हरिद्वार पहुंची. इस दौरान पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी विश्वनाथ जगदीश शिला डोली को हर की पैड़ी में गंगा स्नान के लिए लाया गया है. इस यात्रा की शुरुआत हरिद्वार से होती है. इस बार भी गंगा स्नान के बाद यहां से रवाना होकर देहरादून जाएगी. इसी क्रम में देव डोली 26 दिन तक उत्तराखंड के सभी जिलों का भ्रमण करेगी. देव डोली इस दौरान पांच हजार किलोमीटर का सफर तय कर 2200 देवालयों के दर्शन भी करेगी.