रुड़की: आईआईटी रुड़की में दीक्षांत समारोह 2020 का वर्चुअल आयोजन किया गया. दीक्षांत समारोह के 20वें संस्करण में बतौर मुख्य अतिथि हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजी के कार्यकारी अध्यक्ष और आईआईटी रुड़की के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र पुरस्कार से सम्मानित अशोक सूता ने शिरकत की. कुल 1,889 छात्रों को वर्चुअल माध्यम से उनकी डिग्री से सम्मानित किया गया. आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर अजीत के चतुर्वेदी और अन्य विशिष्ट अतिथि उत्साहपूर्वक इस आयोजन में शामिल हुए.
बता दें कि कोरोना महामारी और उसके बाद लागू किए गए लॉकडाउन के चलते संस्थान ने इस वर्ष वर्चुअल माध्यम से दीक्षांत समारोह का आयोजन किया. रविवार को हुए इस कार्यक्रम के दौरान 1,889 छात्रों को डिग्री देकर सम्मानित किया गया, जिसमें 939 अंडर ग्रेजुएट, 677 पोस्ट ग्रेजुएट और 273 डॉक्टरेट के छात्र थे. इस वर्ष स्नातक के साथ-साथ स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के मेधावी छात्रों को कुल 71 पुरस्कार प्रदान किए गए.