उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IIT रुड़की का 20वां दीक्षांत समारोह, 1889 छात्रों को मिली 'वर्चुअल' डिग्री - roorkee news

कोरोना महामारी को देखते हुए आईआईटी रुड़की में वर्चुअल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इसमें 1,889 छात्रों को वर्चुअली उनकी डिग्री से सम्मानित किया गया.

दीक्षांत समारोह 2020
दीक्षांत समारोह 2020

By

Published : Nov 30, 2020, 12:42 PM IST

रुड़की: आईआईटी रुड़की में दीक्षांत समारोह 2020 का वर्चुअल आयोजन किया गया. दीक्षांत समारोह के 20वें संस्करण में बतौर मुख्य अतिथि हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजी के कार्यकारी अध्यक्ष और आईआईटी रुड़की के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र पुरस्कार से सम्मानित अशोक सूता ने शिरकत की. कुल 1,889 छात्रों को वर्चुअल माध्यम से उनकी डिग्री से सम्मानित किया गया. आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर अजीत के चतुर्वेदी और अन्य विशिष्ट अतिथि उत्साहपूर्वक इस आयोजन में शामिल हुए.

बता दें कि कोरोना महामारी और उसके बाद लागू किए गए लॉकडाउन के चलते संस्थान ने इस वर्ष वर्चुअल माध्यम से दीक्षांत समारोह का आयोजन किया. रविवार को हुए इस कार्यक्रम के दौरान 1,889 छात्रों को डिग्री देकर सम्मानित किया गया, जिसमें 939 अंडर ग्रेजुएट, 677 पोस्ट ग्रेजुएट और 273 डॉक्टरेट के छात्र थे. इस वर्ष स्नातक के साथ-साथ स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के मेधावी छात्रों को कुल 71 पुरस्कार प्रदान किए गए.

पढ़ें-महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह को अल्मोड़ा समेत चार जिलों की जिम्मेदारी

इस अवसर पर ग्लोबल आईटी सर्विसेज इंडस्ट्री के दिग्गजों में शुमार अशोक सूता मुख्य अतिथि रहे. अशोक सूता रुड़की के विशिष्ट एलुमिनस अवॉर्ड से भी सम्मानित किए जा चुके हैं. मुख्य अतिथि ने कहा कि उनके लिए सौभाग्य की बात है कि वह अपने कॉलेज में दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे हैं, जहां से उन्होंने लगभग 50 साल पहले स्नातक किया था.

आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर अजीत के चतुर्वेदी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते इस साल दीक्षांत समारोह को ऑनलाइन माध्यम से किया गया है. लेकिन इस दीक्षांत समारोह के समय छात्रों की वास्तविक उपस्थिति न हो पाने की कमी खल रही है. उन्होंने कहा कि हम सभी बड़ी बेसब्री से उस समय का इंतजार कर रहे हैं जब हम कैंपस में छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details