हरिद्वार:किसी समय में हरिद्वार के डीएफओ रहे किशन चंद के आगे पीछे अधिकारी और कर्मचारियों की भीड़ रहती थी, लेकिन आजकल वह हल्द्वानी विजिलेंस की टीम से भागते फिर रहे हैं. भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित आईएफएस और हरिद्वार के पूर्व डीएफओ किशन चंद पर विजिलेंस ने शिकंजा कस दिया है. हल्द्वानी विजिलेंस कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद किशन चंद की गिरफ्तारी के लिए विजिलेंस टीम नैनीताल और दिल्ली के बाद हरिद्वार में डेरा डाले हुए है.
किशन चंद की पत्नी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बृजरानी समेत परिवार के सभी सदस्य फरार बताए जा रहे हैं. ऐसे में विजिलेंस जल्द ही कुर्की की कार्रवाई करने की तैयारी में है. निलंबित आईएफएस किशन चंद को भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने बीते माह उत्तरी हरिद्वार में एक भव्य आयोजन में रविदास अखाड़े का महामंत्री बनाया था. इसके बाद भी किशन चंद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.
ये भी पढ़ें:रुद्रप्रयाग पुलिस ने पकड़ा 7 लाख से ज्यादा का अवैध शराब, वाहन चालक गिरफ्तार