उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व DFO किशन चंद पर कसा विजिलेंस का शिकंजा, गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार पहुंची टीम - Former DFO of Haridwar Kishan Chand

भ्रष्टाचार मामले में फरार पूर्व हरिद्वार डीएफओ किशन चंद पर विजिलेंस टीम का शिकंजा कसता जा रहा है. किशन चंद की गिरफ्तार को लेकर हल्द्वानी की विजिलेंस टीम नैनीताल, दिल्ली सहित हरिद्वार में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. वहीं, किशन चंद की गिरफ्तार नहीं होने पर टीम कुर्की की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 13, 2022, 5:22 PM IST

हरिद्वार:किसी समय में हरिद्वार के डीएफओ रहे किशन चंद के आगे पीछे अधिकारी और कर्मचारियों की भीड़ रहती थी, लेकिन आजकल वह हल्द्वानी विजिलेंस की टीम से भागते फिर रहे हैं. भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित आईएफएस और हरिद्वार के पूर्व डीएफओ किशन चंद पर विजिलेंस ने शिकंजा कस दिया है. हल्द्वानी विजिलेंस कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद किशन चंद की गिरफ्तारी के लिए विजिलेंस टीम नैनीताल और दिल्ली के बाद हरिद्वार में डेरा डाले हुए है.

किशन चंद की पत्नी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बृजरानी समेत परिवार के सभी सदस्य फरार बताए जा रहे हैं. ऐसे में विजिलेंस जल्द ही कुर्की की कार्रवाई करने की तैयारी में है. निलंबित आईएफएस किशन चंद को भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने बीते माह उत्तरी हरिद्वार में एक भव्य आयोजन में रविदास अखाड़े का महामंत्री बनाया था. इसके बाद भी किशन चंद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.
ये भी पढ़ें:रुद्रप्रयाग पुलिस ने पकड़ा 7 लाख से ज्यादा का अवैध शराब, वाहन चालक गिरफ्तार

किशन चंद पर कालागढ़ रेंज में तैनाती के दौरान मोरघट्टी एवं पाखरो में अवैध निर्माण कराने, हरे पेड़ों के कटान, सरकारी धन के दुरुपयोग और फर्जी बिल बनाकर ठेकेदारों को भुगतान करने का आरोप है. विभागीय जांच में उन पर लगे सभी आरोप सही पाए गए. इसके बाद किशन चंद को निलंबित कर दिया गया था. विजिलेंस की टीम ने नैनीताल और दिल्ली में छापेमारी करने के साथ ही हरिद्वार में भी घेराबंदी तेज कर दी है.

फिलहाल किशन चंद के घर और कलियर-सोहलपुर मार्ग पर स्थित बृज इंटरनेशनल स्कूल पर भी ताला लटका हुआ है. विजिलेंस के एक अधिकारी ने बताया कि किशन चंद की जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल विजिलेंस की कई टीमें किशन चंद के हर संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है. उम्मीद है कि जल्द ही किशन चंद की गिरफ्तारी हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details