ऋषिकेश: विश्व में फैली कोरोना महामारी के बीच भारत में बनने वाली हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन दवा की डिमांड तेजी से बढ़ी है. ऋषिकेश स्थित इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड (आईडीपीएल) में कोरोना महामारी में सबसे लाभप्रद दवा हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन के उत्पादन के संबंध में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पत्र लिखा है.
IDPL में हो सकता है हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन का निर्माण. उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आईडीपीएल फैक्ट्री में अपना प्रयास जारी रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रसायन व उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा को पत्र लिखकर फैक्ट्री में हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन के उत्पादन के संबंध में जानकारी दी.
पढ़ें:उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आज, लॉकडाउन पर स्पष्ट होगी स्थिति
ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल कंपनी में हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन दवा के उत्पादन किया जाता था. वर्तमान समय में यूनिट बंद होने के चलते विधानसभा अध्यक्ष ने पीएम मोदी और रसायन व उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा को पत्र लिखा.
विधानसभा अध्यक्ष ने आईडीपीएल फैक्ट्री में हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन दवा के निर्माण के संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को भी जानकारी दी थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त भी किया गया था. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने आईडीपीएल में दवा निर्माण के संबंध में मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से भी बात की थी.