उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CCTV में घरों की रेकी करते नजर आए शातिर अपराधी, दहशत में लोग - CCTV Footage

नगर की पॉश कॉलोनियों में लगे सीसीटीवी फुटेज में शातिर अपराधी घरों की रेकी करते नजर आ रहे हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने स्थनीय लोगों से मीटिंग की. साथ ही कॉलोनियों में गश्त बढ़ाने के साथ  कर्रवाई की बात की है.

सीसीटीवी फुटेज में घरों की रेकी करते नजर आए शातिर अपराधी.

By

Published : Aug 18, 2019, 10:33 AM IST

हरिद्वार: जिले में आए दिन चोरी, डकैती और हत्या जैसी आपराधिक घटनाएं को रोकना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. अपराधी पुलिस की नाक के नीचे घटनाओं को अंजाम देकर निकल जाते हैं. वहीं रात को कॉलोनियों में पुलिस द्वारा गश्त के दावों की पोल भी एक बार फिर खुल गई है. नगर की पॉश कॉलोनियों में लगे सीसीटीवी फुटेज में शातिर अपराधी घरों की रेकी करते नजर आ रहे हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने स्थनीय लोगों से मीटिंग की. साथ ही कॉलोनियों में गश्त बढ़ाने के साथ कर्रवाई की बात की है.

सीसीटीवी फुटेज में घरों की रेकी करते नजर आए शातिर अपराधी.

ये भी पढ़े:विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

मामले को लेकर एसएसपी सेंथिल अबुदई ने बताया कि मामले को लेकर एक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया है. जिन क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं अधिक हुई है. वहां पर गश्त बढ़ाने के लिए सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही ज्वालपुर, रानीपुर, सिडकुल और कनखल क्षेत्र में पुलिस को सतर्क रहने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details