हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में महाकुंभ मेला शुरू होने जा रहा है. जिसको लेकर मेला प्रशासन की ओर से कुंभ को भव्य बनाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने ऋषिकुल तिराहे पर पेंट माई सिटी की शुरुआत की.
बता दें कि, कुंभ मेले के दौरान पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को हरिद्वार की सड़कों पर धार्मिक और दिव्य अनुभूति हो, इसके लिए मेला प्रशासन की ओर से पेंट माय सिटी अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके तहत शहर भर की दीवारों और अन्य खाली स्थानों पर हिंदू धर्म से जुड़े देवी-देवताओं की तस्वीरें और पौराणिक घटनाओं को दीवारों पर चित्रकारी के माध्यम से उकेरा जा रहा है. इसी के मध्यनजर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने ऋषिकुल तिराहे पर पेंट माई सिटी की शुरुआत की.