लक्सर: सोसाइटी मार्ग पर किराए के मकान में रहने वाले व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम कमलेश पांडे था, जो यूपी के कुशीनगर जिले की पडरौना तहसील के रतनवा गांव का रहने वाला था. कमलेश पांडे लक्सर में टायर फैक्ट्री में काम करता था.
लक्सर टायर फैक्ट्री के यूपी के कर्मचारी ने लगाई फांसी, मायके गई थी पत्नी - लक्सत ताजा समाचार टुडे
हरिद्वार जिले के लक्सर में यूपी के एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस व्यक्ति की पत्नी अपने बच्चे के साथ मायके गई हुई थी, तभी व्यक्ति ने ये कदम उठाया. व्यक्ति लक्सर में किराए के मकान में रहता था.
बताया जा रहा है कि कमलेश पांडे की पत्नी अपने बच्चे के साथ मायके गई हुई थी. कमलेश पांडे घर में अकेला था. गुरुवार को कमलेश पांडे ने घर में ही पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की पहले जानकारी पड़ोसियों को लगी. उन्होंने कुछ काम के लिए गुरुवार शाम को कमलेश पांडे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर के कोई आवाज नहीं आई. इसी पर उन्हें कुछ अनहोनी का अंदेशा हुआ.
पढ़ें-बैंक का कर्जा चुकाने के लिए बना तस्कर, ₹6 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार
इसके बाद पड़ोसियों के बताने पर आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. बाजार चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी के मौके पर पहुंचने पर लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि कमलेश पांडे का शव फंदे से लटका हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आसपास के लोगों ने बताया कि कमलेश पांडे काफी दिनों से तनाव में था. हालांकि वजह किसी को नहीं पता. पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना दे दी है.