उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने रानीपुर में की जनसभा, राहुल और केजरीवाल पर साधा निशाना - uttarakhand assembly elections

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने रानीपुर विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी आदेश चौहान के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.

Mahendra Nath Pandey targets Rahul gandhi
महेंद्र नाथ पांडेय ने रानीपुर में की जनसभा

By

Published : Feb 8, 2022, 9:50 PM IST

हरिद्वार: रानीपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान के समर्थन में केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने नवोदय नगर एवं विष्णु लोक में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कहा देश के अंदर विपक्ष के हाथ केवल निराशा लगी है. उसी निराशा और हताशा के कारण वह झूठ की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को झूठ बोलकर वोट बटोरने की साजिश रचने वाला बताया.

जनसभा में महेंद्र नाथ ने विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा एक ओर अरविंद केजरीवाल हर चीज मुफ्त देने का शिगुफा छोड़ रहे हैं, तो दूसरी ओर राहुल गांधी भेल जैसे संयंत्रों को निजीकरण किए जाने का झूठ बोलकर वोट बटोरने की साजिश रच रहे हैं. जिस प्रकार से भेल ने एथेनॉल पर काम कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. वहीं, आज सेना के अंदर प्रयोग होने वाली बेहतरीन सुपर रैपिड गन का निर्माण का काम भेल संस्थान कर रहा है.

महेंद्र नाथ पांडेय ने रानीपुर में की जनसभा

उन्होंने कहा भेल संस्थान हो या कोई भी सामरिक क्षेत्र की संस्था किसी का भी निजीकरण करने की भारत सरकार की कोई योजना नहीं है. भेल संस्थान भारत के नवरत्नों में शामिल है. भारत सरकार ने कभी नहीं कहा कि भेल का निजीकरण हो रहा है. कांग्रेस के लोग सदन हो या सड़क पर झूठ की राजनीति करते हैं. आज देश के अंदर पीएम मोदी को इसीलिए पसंद किया जा रहा है, क्योंकि वह जो वादा करते हैं, उसको पूरे विश्वास के साथ पूरा भी करते हैं.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस ने दो पूर्व विधायकों को पार्टी से दिखाया बाहर का रास्ता, ये रही वजह

उन्होंने कहा राम मंदिर जिस प्रकार से बनकर तैयार हो रहा है. काशी विश्वनाथ का मंदिर परिसर बनकर तैयार हुआ है. उत्तराखंड के अंदर केदारनाथ के पुनर्निर्माण का काम या यात्रा मार्गों का सरलीकरण हुआ है. इन सब कामों के कारण देश की जनता पीएम मोदी को पसंद कर रही है और भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ी है. इस बात की बौखलाहट विपक्ष स्वीकार नहीं कर पाए, जो लोग कभी राम को नहीं स्वीकारते थे, जो कश्मीर में अमन चैन नहीं चाहते थे, जो लोग मेक इन इंडिया को झूठ मानते थे. ऐसे लोगों के साथ भारत कभी खड़ा नहीं हो सकता.

उन्होंने कहा देश का युवा आत्मनिर्भर हो रहा है तो उनको बुरा लगने लगा. समृद्ध भारत की छवि उनको खराब लगने लगी है. स्वरोजगार करता हुआ युवा उनकी आंखों में खटकने लगा है. सदन से लेकर सड़क तक राहुल गांधी अपने बयानों से मजाक का केंद्र बन गए हैं. उनकी बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता. उनकी यह हताशा, निराशा निश्चित ही विश्वसनीयता की श्रेणी में नहीं आती है.

उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल जिस प्रकार से गैरसैंण में राजधानी की बात कर रहे हैं. उनको यह नहीं पता गैरसैंण के अंदर हमने विधानसभा के सत्र करें हैं. यहां विधान भवन निर्माण के लिए बीजेपी ने बजट जारी किया. ऐसे में यह तय है कि अभी आने वाले दिनों में अरविंद केजरीवाल और कई लोकलुभावन झूठी घोषणाएं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details