हरिद्वार : ज्वालापुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रात नौ बजे ऊंचे पुल की रेलिंग से बाइक टकरा गयी. हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
ज्वालापुर क्षेत्र में ऊंचे पुल की रेलिंग से दो युवकों की बाइक टकरा गयी. दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से अस्पताल भिजवाया. डॉक्टरों ने युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. हायर सेंटर ले जाते समय दोनों घायल युवकों ने दम तोड़ दिया.