उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बाइक पुल की रेलिंग से टकराई, दो की मौत - Two youths died

हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में ऊंचे पुल की रेलिंग से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की देर रात मौत हो गई है.

etv bharat
तेज रफ्तार बाइक पुल की रेलिंग से टकराई

By

Published : Jun 8, 2020, 2:25 PM IST

हरिद्वार : ज्वालापुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रात नौ बजे ऊंचे पुल की रेलिंग से बाइक टकरा गयी. हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

ज्वालापुर क्षेत्र में ऊंचे पुल की रेलिंग से दो युवकों की बाइक टकरा गयी. दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से अस्पताल भिजवाया. डॉक्टरों ने युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. हायर सेंटर ले जाते समय दोनों घायल युवकों ने दम तोड़ दिया.

मृतकों की पहचान शिवम और सन्नी के रूप में हुई.

ये भी पढ़ें:लक्सर: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो बच्चों की मौत, दो घायल

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि बाइक सवार युवक तेज रफ्तार में थे. इस दौरान युवकों की बाइक अनियंत्रित हो गई थी. इस कारण से बाइक सवार ऊंचे पुल की रेलिंग से टकरा गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details