उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: मुठभेड़ में दो शार्प शूटर दबोचे, आधुनिक हथियार बरामद - शार्प शूटर उत्तर प्रदेश

रुड़की पुलिस ने दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है. दोनों को हरिद्वार के प्रॉपर्टी डीलर और शराब कारोबारी की हत्या करने की सुपारी दी गई थी. पुलिस ने दोनों को घटना को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की गिरफ्त में सुपारी किलर

By

Published : Aug 1, 2019, 7:51 AM IST

Updated : Aug 1, 2019, 1:12 PM IST

रुड़की:एसओजी और रुड़की पुलिस ने मुठभेड़ में दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों शार्प शूटर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और बिहार के रहने वाले है. दोनों शूटरों हाईटेक हथियारों बरामद किए हैं. दोनों शार्प शूटर प्रॉपर्टी डीलर और शराब कारोबारी को दो लाख की सुपारी लेकर मारने आये थे. पुलिस ने घटना से पहले ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

मुठभेड़ में दो शार्प शूटर दबोचे.

जिला हरिद्वार के शराब के बड़े कारोबारी रमेश जोशी और बड़े प्रॉपर्टी डीलर मंगलौर निवासी डॉक्टर अमजद को मारने के लिए जेल में बंद कुख्यात कलीम अहमद और कुख्यात जित्ती रावत के द्वारा दोनों को मारने के लिए सुपारी दी गई थी, जिसमें पेशगी के तौर पर दोनों के द्वारा 30 हजार रुपये की रकम उपलब्ध कराई गई थी. काम हो जाने के बाद दो लाख रुपए दिए जाने थे.

पढ़ें- अब दून के 'दिल' में लगाई जाएंगी डिजिटल घड़ियां, नहीं सुनाई देगी टिक-टिक

दोनों शार्प शूटरों को कांवड़ के सबसे आखरी दिन यानी महाशिवरात्रि की सुबह दोनों हत्याओं को एक साथ अंजाम देना था. लेकिन इससे पहले ही पुलिस और एसओजी की मुस्तैदी के चलते दोनों शार्प शूटर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. दोनों शूटरों से पुलिस ने आधुनिक हथियार बरामद किए हैं. इससे पहले भी दोनों शार्प शूटर कई वारदातों में जेल जा चुके हैं.

शार्प शूटर पुरुषोत्तम ने बताया कि दोनों मर्डर की सुपारी जेल में बंद कुख्यातों ने दी थी और बाकी की रकम काम हो जाने के बाद दी जानी थी.

Last Updated : Aug 1, 2019, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details