रुड़की:एसओजी और रुड़की पुलिस ने मुठभेड़ में दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों शार्प शूटर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और बिहार के रहने वाले है. दोनों शूटरों हाईटेक हथियारों बरामद किए हैं. दोनों शार्प शूटर प्रॉपर्टी डीलर और शराब कारोबारी को दो लाख की सुपारी लेकर मारने आये थे. पुलिस ने घटना से पहले ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
जिला हरिद्वार के शराब के बड़े कारोबारी रमेश जोशी और बड़े प्रॉपर्टी डीलर मंगलौर निवासी डॉक्टर अमजद को मारने के लिए जेल में बंद कुख्यात कलीम अहमद और कुख्यात जित्ती रावत के द्वारा दोनों को मारने के लिए सुपारी दी गई थी, जिसमें पेशगी के तौर पर दोनों के द्वारा 30 हजार रुपये की रकम उपलब्ध कराई गई थी. काम हो जाने के बाद दो लाख रुपए दिए जाने थे.