उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: 130 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - 130 cases of illicit liquor recovered

मुनी की रेती पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान एक रिकवरी वैन से अवैध शराब की 130 पेटियां बरामद की हैं. साथ ही पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 4 लाख रुपये आंकी जा रही है.

130 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Oct 2, 2019, 7:34 PM IST

ऋषिकेश: मुनी की रेती पुलिस ने बुधवार को तलाशी अभियान के दौरान भद्रकाली पुलिस चौकी के पास एक रिकवरी वैन से अवैध शराब की 130 पेटियां बरामद की हैं. साथ ही पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. हांलाकि एक तस्कर मौके से भागने में सफल रहा जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 4 लाख रुपये आंकी जा रही है. वहीं, अब पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

130 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार.

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह 4 बजे भद्रकाली चौकी के समीप से पुलिस ने एक रिकवरी वैन को चेकिंग के लिए रोका. इसी दौरान रिकवरी वैन चालक वाहन लेकर भागने की कोशिश करने लगा. कुछ ही दूरी पर तीव्र मोड़ होने के चलते वैन सड़क पर पलट गई. वहीं, पीछा कर रही पुलिस ने वैन से हरियाणा मार्क की 130 पेटी शराब बरामद की है. साथ ही वैन चालक और सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह शराब पंचायत चुनाव के चलते पहाड़ों की ओर ले जाई जा रही थी.

ये भी पढ़े:आयकर विभाग ने स्टील व्यवसायी के ऑफिस में मारा छापा, देर रात तक की दस्तावेजों की जांच

टिहरी पुलिस अधीक्षक एसके सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव के चलते अवैध शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं. जिन्हें लेकर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज 130 पेटी शराब के साथ दो तस्कर पकड़े गए हैं. वहीं, एक तस्कर मौके से फरार हो गया है. जिसकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details