उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बहादराबाद में सड़क हादसे में एक युवक की मौत, बाइकों की भिड़ंत में चार घायल - haridwar latest news

हरिद्वार में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बहादराबाद थाना (Haridwar Bahadurabad Police Station) क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बाइक सवार सड़क पर खड़े वाहन से जा टकराया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर हरिद्वार में ही हाईवे पर तेज रफ्तार से जा रही दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई.

Haridwar
हरिद्वार बहादराबाद थाना

By

Published : Jul 23, 2022, 12:28 PM IST

Updated : Jul 23, 2022, 1:59 PM IST

हरिद्वार: बहादराबाद थाना (Haridwar Bahadurabad Police Station) क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बाइक सवार सड़क पर खड़े वाहन से जा टकराया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर हरिद्वार में ही हाईवे पर तेज रफ्तार से जा रही दो बाइक आपस में टकरा (Haridwar road accident) गई, जिसके चलते बाइक सवार चार लोग चोटिल हो गए. मौके पर पहुंचे 108 वाहन ने सभी को जिला चिकित्सालय में पहुंचाया.

बहादराबाद थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अलीपुर का रहने वाला 24 वर्षीय योगेंद्र अपनी बाइक से तड़के निकला था. वह गांव से निकलकर हाईवे पर पहुंचा था कि सड़क किनारे खड़े वाहन से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि योगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने शव का पंचनामा भर कर जिला चिकित्सालय भिजवाया. वहीं पुलिस द्वारा घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है.
पढ़ें-हरिद्वार: दो सड़क हादसों में एक कांवड़िए की मौत, दो घायल

दूसरी ओर ऋषभ वेवलीन फैक्ट्री के बाहर जल लेकर वापस लौट रहे कांवड़ियों की दो बाइक आपस में टकरा गई. गनीमत यह रही कि दोनों बाइकों की रफ्तार ज्यादा तेज नहीं थी. बाइक सवार हरियाणा के रहने वाले सनोज, विशाल, कुलदीप और राजवंश को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई है.

Last Updated : Jul 23, 2022, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details