उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, जिला पंचायत सदस्य का फोड़ा सिर - Two parties clash over land dispute in Haridwar

हरिद्वार में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. इस विवाद में दोनों पक्षों में किसी ने जिला पंचायत सदस्य के सिर पर ईंट मार दी. जिससे वे लहूलुहान हो गए.

two-parties-clash-over-land-dispute-in-haridwar
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े

By

Published : Mar 23, 2022, 10:58 PM IST

हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम उस समय बवाल हो गया जब एक भूखंड पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस झगड़े में जिला पंचायत सदस्य का सिर फट गया. जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस की सक्रियता से यह बवाल बढ़ने से रुक गया.

पथरी थाना क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य नसीम के घर के बराबर में एक भूखंड है, जिसपर विपक्षी पार्टी ने कोर्ट से स्टे लिया हुआ था. आरोप है कि जिला पंचायत सदस्य ने आज शाम उस भूखंड की दीवार पर अपना गेट लगा दिया. जिसके बाद भूखंड के बराबर में रहने वाले दूसरे पक्ष ने भी अपनी दीवार तोड़ प्लॉट में जाने का रास्ता बना दिया. जिस बात को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए.

पढ़ें-धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन में शामिल होंगे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत

इसी दौरान जिला पंचायत सदस्य के सिर पर किसी ने ईंट मार दी. जिससे वह लहूलुहान हो गए. मौके पर मोजूद फेरूपुर चौकी इंचार्ज चरण सिंह चौहान ने टीम के साथ हालात को काबू किया. घायल व्यक्ति को अस्पताल भिजवाया. थानाध्यक्ष पथरी ने बताया कि फिलहाल क्षेत्र में पुलिस को तैनात किया गया है. किसी भी पक्ष की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में पुलिस द्वारा मौके की वीडियोग्राफी भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details