उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक ही परिवार के दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, महिला सहित दो घायल - डॉ. गोपाल गुप्ता

पीपली गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोगों में मारपीट हुई. जिसमें एक महिला सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है.

sticks-and-poles
एक ही परिवार के दो पक्षों में चले लाठी- डंडे

By

Published : Nov 30, 2019, 11:41 PM IST

लक्सरः कोतवाली क्षेत्र के पीपली गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोगों में मारपीट हुई. जिसमें एक महिला सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, घायलों को आनन-फानन में लक्सर सीएचसी लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

एक ही परिवार के दो पक्षों में चले लाठी- डंडे

बता दें कि काफी दिनों से जमीन के बंटवारे को लेकर एक परिवार के दो लोगों में विवाद चल रहा था. वहीं, शनिवार को कहासुनी में मामला इतना बढ़ गया. परिवार के लोगों ने आपस में ही एक दूसरे पर लाठी-डंडों वार कर दिया. ऐसे में चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और किसी तरह ग्रामीणों ने इस मामले को शांत कराया.

ये भी पढ़ेंःबैंक की नौकरी छोड़ पेंटिंग करने लगीं मंजू, आज दुनियाभर में हो रहा नाम

वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लक्सर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर है. उधर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. गोपाल गुप्ता का कहना है कि तीन चार लोग इलाज के लिए आए थे. उन्हें प्राथमिक उपचार दे दिया है और दो की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details