लक्सरः कोतवाली क्षेत्र के पीपली गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोगों में मारपीट हुई. जिसमें एक महिला सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, घायलों को आनन-फानन में लक्सर सीएचसी लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
बता दें कि काफी दिनों से जमीन के बंटवारे को लेकर एक परिवार के दो लोगों में विवाद चल रहा था. वहीं, शनिवार को कहासुनी में मामला इतना बढ़ गया. परिवार के लोगों ने आपस में ही एक दूसरे पर लाठी-डंडों वार कर दिया. ऐसे में चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और किसी तरह ग्रामीणों ने इस मामले को शांत कराया.