रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सरकडी गांव में नमाज पढ़ने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. मारपीट के साथ जमकर पथराव हुआ. पथराव में चार लोग घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया.
सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भेजा गया है. अस्पताल के चिकित्सकों ने एक घायल की हालत को नाजुक मानते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सरकडी गांव में बुधवार की देर रात मस्जिद में नमाज पढ़ी जा रही थी. इसी बीच साहिल और शाकिब पक्ष के बीच विवाद हो गया. एक पक्ष का कहना था कि नमाज के दौरान दूसरे पक्ष ने व्यवधान उत्पन्न किया है. इसे लेकर मस्जिद के बाहर आते ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई.
मारपीट की सूचना मिलने पर दोनों पक्षों की तरफ से कई लोग मौके पर पहुंच गए. इस दौरान मौके पर जमकर पथराव भी होने लगा. पथराव होने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हमले में दानिश, शमशेर, इमराना और हसीन घायल हो गए. सूचना मिलने पर गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया है. गांव में पुलिस बल की तैनाती किया गया है. वहीं अस्पताल के चिकित्सकों ने दानिश की हालत गंभीर मानते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया है. बाकी घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें: रुड़की: क्रिकेट के विवाद में दबंगों ने युवक को पीटा, देखें वीडियो
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी गई है. इस मामले में तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. किसी को भी माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा.