हरिद्वार: रेलवे ट्रैक में शुक्रवार सुबह नंदा देवी एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो हाथियों की मौत हो गई. ये हादसा रेलवे लाइन के पास जमालपुर सीतापुर फाटक के निकट हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएफओ आकाश वर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल की जांच के बाद वन विभाग की टीम ने हथियों के शव को कब्जे में ले लिया है. हादसे की वजह से रेल मार्ग घंटों बाधित रहा.
ट्रेन की चपेट में आने से दो हाथियों की मौत, घंटों बाधित रहा रेल मार्ग - elephant died in railway track
नंदा देवी एक्सप्रेस से टकराये दो हाथी. मौके पर ही दोनों की मौत.
डीएफओ आकाश वर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब चार बजे हरिद्वार रेंज की जमालपुर कला में यह हादसा हुआ. घटना की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि हाथियों की हालात देखकर साफ होता है कि दोनों की मौत ट्रेन से टकराने की वजह से हुई है. हाथियों के शव का पंचनामा किया जाएगा. DFO ने बताया कि रेलवे पर कार्रवाई होगी या नहीं ये जांच के बाद स्पष्ट होगा. उन्होंने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि घटनास्थल में रेलवे पर जंगल के कानून लागू होते हैं या नहीं.
बता दें कि किसी समय में हाथियों के लिए एक बार-डे के रूप में प्रयोग होने वाले इस इलाके में हाथी बेरोकटोक घूमा करते थे. लेकिन, आजकल इस इलाके में कॉलोनियां बस गई हैं. इससे हाथियों के मूवमेंट पर काफी असर पड़ा है. बड़ा सवाल यह है कि आये दिन होती हाथियों की मौत पर अंकुश लगाने को लेकर क्या कोई ठोस कदम उठाया जाएगा या नहीं?