उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बस ने दो बच्चों को मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत - Roadways bus collided

रुड़की नेशनल हाईवे 73 पर दो साइकिल सवार बच्चों को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिसमें एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरा बच्चा घायल हो गया. पुलिस ने चालक को पकड़ लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ROORKEE
तेज रफ्तार बस ने दो बच्चों की मारी टक्कर

By

Published : Oct 27, 2020, 7:40 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 9:01 PM IST

रुड़की:नेशनल हाइवे 73 पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने इब्राहिमपुर के पास साइकिल सवार दो बच्चों को टक्कर मार दी, जिसमें एक सात साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया. वहीं, बस को अपने कब्जे में ले लिया

तेज रफ्तार बस ने दो बच्चों की मारी टक्कर

बता दें की रुड़की के रामपुर निवासी दो बच्चे अपने ताऊ का खाना लेकर साईकिल से जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसमें एक 7 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा घायल हो गया. बस चालक बच्चों को टक्कर मारते ही मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें:रुद्रप्रयाग में चोरों के हौसले बुलंद, एक सप्ताह में दो घरों से लाखों की चोरी

जिसको बाद में पुलिस ने भगवानपुर के पास से पकड़ लिया. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Last Updated : Oct 27, 2020, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details