उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में नहाते समय गंगा में डूबे दो भाई, गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी - हरिद्वार गंगा में डूबने का ताजा मामला

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां दो सगे भाई गंगा में नहाते हुए डूब गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की टीम को बुलाया. गोताखोरों की टीम बच्चों की तलाश में जुटी हुई है.

haridwar1
गंगा में डूबे दो बच्चे

By

Published : Apr 5, 2022, 2:58 PM IST

Updated : Apr 5, 2022, 4:09 PM IST

हरिद्वार:कनखल थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों के गंगा में डूबने का मामला सामने आया है. दोनों गंगा घाट पर नहाने गए थे, तभी वे गंगा में डूब गए. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस गोताखोरों की टीम के साथ मौके पर पहुंची. गोताखोरों की टीम बच्चों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन उन्हें अभीतक कोई सफताल नहीं मिली है.

मंगलवार को जगजीतपुर के रहने वाले दो भाई नैतिक (16) और हर्ष (13) घर से साइकिल पर गंगा नहाने के लिए साखी घाट पहुंचे थे. साखी घाट पर दोनों रेलिंग पर चढ़े और गंगा की मुख्यधारा में कूद गए, लेकिन धारा के विपरीत नहीं लौट पाए और बह गए. प्रत्यक्षदर्शी विकास ने बताया कि उन्होंने नहाते समय जंजीर भी नहीं पकड़ी थी. मौके पर मौजूद लोग उन्हें बचाने के लिए कुछ करते उससे पहले ही वो गंगा में आंखों से ओझल हो गए.

हरिद्वार में नहाते समय गंगा में डूबे दो भाई
पढ़ें- शर्त में गंगनहर पार करने के चक्कर में डूबा युवक, परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर

विकास ने बताया कि लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच और बच्चों के बारे में जानकारी ली. कनखल थाना प्रभारी कर्तव्य ने बताया कि दोनों बच्चे जगजीतपुर कनखल के रहने वाले हैं. गोताखोरों की टीम बच्चों की तलाश कर रही है. परिजनों को भी मामले की सूचना दे दी गई है. पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि सावधानी पूर्वक गंगा घाटों पर ही नहाए.

Last Updated : Apr 5, 2022, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details