उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़कीः गोकशी के आरोप में महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

रुड़की में पुलिस ने छापामारी कर गोकशी करते हुए एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से 300 किलो प्रतिबंधित मांस और उपकरण बरामद किया.

roorkee raid
roorkee raid

By

Published : Dec 16, 2019, 1:26 PM IST

रुड़की:गोवंश स्कॉड टीम ने देर रात मंगलौर पुलिस के साथ मिलकर टांडा भनेड़ा गांव में हो रही गोकशी की सूचना पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने 300 किलो प्रतिबंधित मांस और प्रयुक्त उपकरण बरामद किये. इसके साथ ही पुलिस ने इनके कब्जे से 3 गोवंश को भी छुड़ाया. इस दौरान पुलिस ने एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गोकशी पर कार्रवाई.

मंगलौर रिपोर्टिंग चौकी इंचार्ज आमिर खान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलौर के गांव टांडा बनेड़ा में गोकशी किए जाने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद गोवंश स्क्वायड टीमने मंगलौर पुलिस के साथ टांडा भनेड़ा गांव में छापेमारी की. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गोकशी किये जाने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ें- दिल्ली के जामिया नगर में हिंसक प्रदर्शन, पुलिस मुख्यालय के बाहर जुटे प्रदर्शनकारी

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details