रुड़की:गोवंश स्कॉड टीम ने देर रात मंगलौर पुलिस के साथ मिलकर टांडा भनेड़ा गांव में हो रही गोकशी की सूचना पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने 300 किलो प्रतिबंधित मांस और प्रयुक्त उपकरण बरामद किये. इसके साथ ही पुलिस ने इनके कब्जे से 3 गोवंश को भी छुड़ाया. इस दौरान पुलिस ने एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मंगलौर रिपोर्टिंग चौकी इंचार्ज आमिर खान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलौर के गांव टांडा बनेड़ा में गोकशी किए जाने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद गोवंश स्क्वायड टीमने मंगलौर पुलिस के साथ टांडा भनेड़ा गांव में छापेमारी की. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गोकशी किये जाने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है.