रुड़की:लंढौरा में ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. चालक का ट्रक सड़क किनारे जमीन में धंस गया था, जिसकी वो रखवाली कर रहा था. तभी रात को उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक लक्सर क्षेत्र के रायसी गांव निवासी मनोज कुमार ग्रामोद्योग न्यास कंपनी में ट्रक चालक था. मनोज कुमार ट्रंक में कंपनी का सामान लेकर दूसरे प्रदेशों में सप्लाई के लिए जाता था. सोमवार को मनोज कंपनी का सामान लेकर ट्रक से किसी दूसरे राज्य में जा रहा था. तभी लंढौरा के पास सड़क किनारे उसका ट्रक धंस गया. मनोज ने ट्रक निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन वो नहीं निकल पाया. इसके बाद मनोज ट्रक में हो सो गया.