हरिद्वार: बीते दिनों हुई बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई मनसा देवी मंदिर की पहाड़ियों के ट्रीटमेंट की कवायद तेज हो गई है. जिलाधिकारी के निर्देश पर राजाजी पार्क प्रशासन और सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त पहाड़ियों का निरीक्षण किया. अब जल्द ही सिंचाई विभाग एस्टीमेट बनाकर जिलाधिकारी को सौंपेगा. पहले चरण में हिल बायपास मार्ग, रेलवे लाइन और पहाड़ी के नीचे आबादी वाले इलाकों में रिटेनिंग वॉल और नालों पर चेकडैम बनाए जाएंगे. दूसरे चरण में उत्तराखण्ड लैंडस्लाइड मैनेजमेंट मिटिगेशन सेंटर द्वारा बनाई गई कार्ययोजना पर काम शुरू होगा.
बता दे बीते दिनों हुई भारी बारिश के चलते मनसा देवी की पहाड़ियों पर भयंकर भूस्खलन हुआ. भूस्खलन से हिल बायपास मार्ग बंद पड़ा हुआ है. सरकार के निर्देश पर प्रशासन द्वारा पहाड़ियों के ट्रीटमेंट का काम शुरू कर दिया गया है. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर उत्तराखंड सिंचाई विभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की संयुक्त टीम ने मनसा देवी पहाड़ पर भूस्खलन की रोकथाम के लिए निरीक्षण किया. इस दौरान संयुक्त टीम ने भूस्खलन रोकने के लिए छोटी अवधि में होने वाले कार्यों को चिह्नित किया. एक सप्ताह के भीतर कार्यदायी संस्था उत्तराखंड सिंचाई विभाग कार्यों का प्रस्ताव बना कर डीएम को सौंपेगा.
पढ़ें-हरिद्वार शहर पर 'पहाड़' का खतरा, तलहटी में 'फंसी' जान
राजाजी पार्क और उत्तराखंड सिंचाई विभाग की टीम ने मनसा देवी पहाड़ का निरीक्षण कर जांच की. इस दौरान टीम ने मौके पर रिटेनिंग वॉल, चेकडैम, नालों और नालियों के निर्माण आदि छोटी अवधि के कार्य होने वाले स्थानों को चिह्नित किया. हरिद्वार जिलाधिकारी ने बताया निरीक्षण में हिल बाईपास की रिटेनिंग वॉल, निचले स्थानों पर सड़क किनारे बनने वाले नालों पर कितने चेकडैम लगने हैं. निचली आबादी और रेलवे ट्रैक को आगामी वर्षाकाल में नुकसान न हो आदि बिंदुओं पर होने वाले कार्यों को चिह्नित किया गया है. लंबी अवधि के कार्य की डीपीआर उत्तराखंड लैंडस्लाइड मैनेजमेंट एंड मिटिगेशन सेंटर बना रहा है. एक सप्ताह के भीतर कार्यदायी संस्था उत्तराखंड सिंचाई विभाग कार्यों का प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करेगा.