रुड़की:दीपावली का त्योहार आने वाला है, जिसको लेकर तैयारियां भी तेज होने लगी हैं. इसी के तहत बाजारों में पटाखे भी बिकने शुरू हो गये हैं. लेकिन पटाखों को बेचने के लिए दुकानदार नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जबकि, प्रशासन इस मामले पर लापरवाह दिख रहा है.
पिछले कुछ समय से प्रशासन द्वारा संकरी गलियों और आबादी वाले क्षेत्रों में पटाखों की दुकान लगाने पर रोक लगाई हुई है. लेकिन रुड़की शहर में पटाखों के कारोबारियों पर इस रोक का कोई असर देखने को मिल रहा है. जिसके चलते आबादी वाले इलाकों में धड़ल्ले से पटाखे बेचे जा रहे हैं. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है.