उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिना अनुमति के रिहायशी इलाकों में बिक रहे पटाखे, प्रशासन सो रहा चैन की नींद

शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में पाटाखा कारोबार करने वाले दुकानदारों ने प्रशासन के सभी दिशा निर्देशों को ठेंगा दिखा रखा है. जिसके चलते दुकानों के आसपास रहने वाले लोगों पर खतरा मंडरा रहा है. जिस कारण किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

रिहायशी इलाकों में बिक रहे पटाखे.

By

Published : Sep 26, 2019, 7:30 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 9:43 PM IST

रुड़की:दीपावली का त्योहार आने वाला है, जिसको लेकर तैयारियां भी तेज होने लगी हैं. इसी के तहत बाजारों में पटाखे भी बिकने शुरू हो गये हैं. लेकिन पटाखों को बेचने के लिए दुकानदार नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जबकि, प्रशासन इस मामले पर लापरवाह दिख रहा है.

रिहायशी इलाकों में बिक रहे पटाखे.

पिछले कुछ समय से प्रशासन द्वारा संकरी गलियों और आबादी वाले क्षेत्रों में पटाखों की दुकान लगाने पर रोक लगाई हुई है. लेकिन रुड़की शहर में पटाखों के कारोबारियों पर इस रोक का कोई असर देखने को मिल रहा है. जिसके चलते आबादी वाले इलाकों में धड़ल्ले से पटाखे बेचे जा रहे हैं. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है.

पढ़ें-VDO पर नामांकन पत्र निरस्त करने की धमकी देकर रिश्वत मांगने का आरोप, सस्पेंड

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट निकिता खंडेलवाल ने बताया कि अगर इस तरह से अगर कोई भी पटाखा व्यापारी नियमों को ताक पर रखकर दुकान खोलता है, तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 26, 2019, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details