उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार - Haridwar Trade Organization

हरिद्वार के व्यापारियों ने सरकार से लॉकडाउन के दौरान व्यापारिक गतिविधियां ठप हो जाने के कारण मदद की गुहार लगाई है.

मदद की गुहार
मदद की गुहार

By

Published : May 23, 2020, 5:17 PM IST

हरिद्वार: कोरोना वायरस के कारण पिछले दो महीने से जारी लॉकडाउन ने सभी तरह के व्यापार की कमर तोड़कर रख दी है. ऐसे में व्यापारिक गतिविधियां थम जाने के कारण व्यापारियों की आय में भारी गिरावट आई है. जिसको लेकर व्यापारी सरकार से कई चीजों में राहत की उम्मीद कर रहे हैं. वहीं हरिद्वार में व्यापारियों ने सरकार से कई तरह की रियायतें देने की मांग की.

व्यापारियों का कहना है कि लगभग 2 महीनों से व्यापार ठप पड़ा हुआ है. ऐसे में व्यापारियों ने सरकार से व्यवसायिक बिजली और पानी के बिल माफ करने के साथ ही मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए स्कूल की फीस भी माफ की जाए. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते कमाई में भारी कमी आई है. जिससे उनके क्रेडिट लिमिट का ब्याज भी 3 महीने के लिए माफ कर दिया जाए.

व्यापारियों ने लगाई मदद की गुहार.

पढ़ें-उत्तराखंड में 160 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की संख्या, चंपावत में 7 में हुई संक्रमण की पुष्टि

वहीं व्यापारियों ने कहा कि सरकार से भारी-भरकम आर्थिक पैकेज में से रजिस्टर्ड और अनरजिस्टर्ड व्यापारियों को भी राहत पहुंचाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details