हरिद्वारःनए साल के पहले दिन हरिद्वार में जाम के झाम से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. हाईवे से लेकर शहर के अंदर शाम तक वाहनों की कतारें लगी रही. घंटों तक राहगीरों को जाम में फंसने से परेशानी उठानी पड़ी. सबसे ज्यादा जाम चंडी चौक और पुल पर लगा. जाम लगने से वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली. जाम खुलवाने में पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. शाम को जाकर वाहनों का दबाव थोड़ा कम होना शुरू हुआ.
दरअसल, न्यू ईयर मनाने के लिए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश समेत तमाम जगहों से लोग उत्तराखंड पहुंचे. मसूरी, चकराता समेत हरिद्वार के राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में पर्यटक घूमने पहुंचे. पर्यटकों के वाहनों के पहुंचने का सिलसिला 31 दिसंबर की सुबह से ही शुरू हो गया था. नया साल मनाने के बाद लोग अगले दिन रविवार को लौटना शुरू हुए. ऐसे में हरिद्वार में वाहनों का दबाव बढ़ गया. हाईवे और शहर के अंदर जाम लगने से पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी परेशानी (Tourists are facing trouble due to jam) झेलनी पड़ी.