उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

न्यू ईयर पर हरिद्वार में लगा भीषण जाम, पुलिसकर्मियों के छूटे पसीने - हरिद्वार ताजा खबर

हरिद्वार में न्यू ईयर पर लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ा. यहां ट्रैफिक व्यवस्था के तमाम तैयारी धरी की धरी रह गई. हाईवे से लेकर शहर के भीतर जाम लगा रहा है. जाम खुलवाने के लिए पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए.

Tourists are facing trouble due to jam
हरिद्वार में लगा भीषण जाम

By

Published : Jan 1, 2023, 6:55 PM IST

Updated : Jan 1, 2023, 7:04 PM IST

हरिद्वार में लगा भीषण जाम.

हरिद्वारःनए साल के पहले दिन हरिद्वार में जाम के झाम से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. हाईवे से लेकर शहर के अंदर शाम तक वाहनों की कतारें लगी रही. घंटों तक राहगीरों को जाम में फंसने से परेशानी उठानी पड़ी. सबसे ज्यादा जाम चंडी चौक और पुल पर लगा. जाम लगने से वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली. जाम खुलवाने में पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. शाम को जाकर वाहनों का दबाव थोड़ा कम होना शुरू हुआ.

दरअसल, न्यू ईयर मनाने के लिए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश समेत तमाम जगहों से लोग उत्तराखंड पहुंचे. मसूरी, चकराता समेत हरिद्वार के राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में पर्यटक घूमने पहुंचे. पर्यटकों के वाहनों के पहुंचने का सिलसिला 31 दिसंबर की सुबह से ही शुरू हो गया था. नया साल मनाने के बाद लोग अगले दिन रविवार को लौटना शुरू हुए. ‌ऐसे में हरिद्वार में वाहनों का दबाव बढ़ गया. हाईवे और शहर के अंदर जाम लगने से पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी परेशानी (Tourists are facing trouble due to jam) झेलनी पड़ी.

दूसरी तरफ दक्षिण काली मंदिर में निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद का जन्मोत्सव कार्यक्रम में वीआईपी मूवमेंट होने से चीला वाला मार्ग बंद रखा गया. ऐसे में चंडी घाट पुल पर वाहनों का दबाव बढ़ गया. शाम तक पुल से लेकर चंडी चौक तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. शिवमूर्ति से लेकर लल‌तारो पुल, यहां से बिरला पुल जाने वाले मार्ग पर भी दिनभर वाहनों का दबाव बढ़ने के बाद बार-बार जाम लगता रहा.

वहीं, हरिद्वार सीओ यातायात राकेश रावत (CO Traffic Rakesh Rawat) चंडी घाट पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने पहुंचे. जबकि, यातायात पुलिस के अलावा रोड़ी बेलवाला चौकी पुलिस भी जाम खुलवाती नजर आई. ट्रैफिक इंस्पेक्टर विकास पुंडीर ने बताया कि नए साल पर यातायात का दबाव बढ़ गया था. शाम तक स्थिति सामान्य हो गई.
ये भी पढे़ंःCM धामी ने बच्चों के साथ मनाया न्यू ईयर, अपने हाथ से खिलाया केक, हॉस्टल की सौगात भी दी

Last Updated : Jan 1, 2023, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details