उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: एक ही परिवार के तीन लोग हुए कोरोना से संक्रमित - latest hindi news

उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2600 के पार पहुंच गई है. लक्सर की बात करें तो यहां का नगरीय क्षेत्र अब तक बचा हुआ था. सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में ही कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. लेकिन अब नगर क्षेत्र में एक ही परिवार से तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

luxor
कोरोना पॉजिटिव.

By

Published : Jun 25, 2020, 7:07 AM IST

Updated : Jun 25, 2020, 7:25 AM IST

लक्सर:एक ही परिवार से तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. यह परिवार गाजियाबाद से प्रदेश लौटा था. जांच में तीनों को कोरोना संक्रमित पाया गया. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए हरिद्वार भेज दिया गया.

एक ही परिवार के तीन लोग हुए कोरोना से संक्रमित

पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2623 पहुंची, सामने आए 88 नए मामले

उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2623 हो गई है. लक्सर की बात करें तो यहां का नगरीय क्षेत्र अब तक बचा हुआ था. सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में ही कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. लेकिन बुधवार देर रात लक्सर की एक टायर फैक्ट्री की कॉलोनी से एक साथ तीन पॉजिटिव केस पाए गए हैं. इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. तीनों पॉजिटिव 19 जून को गाजियाबाद से लक्सर की टायर फैक्ट्री की कॉलोनी में आये थे. 22 जून को इनका सैंपल टेस्ट के लिए लैब भेजा गया था. जहां से अब इनकी कोरोना की रिपोर्ट पोजिटिव आयी है.

डॉ. जॉर्ज सैमुअल ने बताया कि कैवेंडिश इंडस्ट्रीज की कॉलोनी में तीन लोग जो 19 जून को गाजियाबाद से आए थे, उनका 22 जून को सैंपल लिया गया था. जांच के बाद अब तीनों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनका इलाज चल रहा है.

Last Updated : Jun 25, 2020, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details