उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में 3 लोग कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों में सात साल का बच्चा भी शामिल - कोरोना पॉजिटिव

लक्सर में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें एक सात साल का बच्चा भी शामिल है.

laksar news
कोरोना

By

Published : May 23, 2020, 1:20 PM IST

Updated : May 23, 2020, 3:43 PM IST

लक्सरः हरिद्वार जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. लक्सर में भी तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें दो लोग महाराष्ट्र से लौटे थे. जबकि, एक सात साल का बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव मिला है.

लक्सर में 3 लोग कोरोना पॉजिटिव.

जानकारी के मुताबिक, लक्सर क्षेत्र में स्थित एक गांव के दो युवक मुंबई में काम करते थे. लॉकडाउन के बाद फैक्ट्री बंद हो गयी और बीते 17 मई को दोनों महाराष्ट्र से लक्सर पहुंचे. दोनों ने मेडिकल चेकअप करवाया. आसपास के गांव के तीन लोग भी मुंबई से लक्सर पहुंचे थे.

20 मई को 5 लोगों का मेडिकल चेकअप किया गया था. इनमें से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रशासन ने पहले से ही पांचों लोगों को एक स्कूल में क्वारंटाइन कर दिया था.

ये भी पढ़ेंःऋषिकेश में कोरोना के 3 नए मरीज, 7 वर्षीय किशोर भी पॉजिटिव

वहीं, लक्सर के एक गांव में 7 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बच्चे का इलाज ऋषिकेश के एम्स में चल रहा था. माना जा रहा है वहीं से बच्चे को कोरोना हुआ है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. जॉर्ज सैमुअल ने बताया कि लक्सर क्षेत्र में दो लोग महाराष्ट्र से आए थे. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनके परिवार को क्वारंटाइन किया गया है.

उधर, तहसीलदार सुनैना राणा ने कहा कि लक्सर में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें एक 7 साल का बच्चा भी शामिल है. मुंबई से आए युवकों को हरिद्वार में आइसोलेट किया जा रहा है. पूरे गांव को सील किया जा रहा है.

Last Updated : May 23, 2020, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details