उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में 320 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ तीन गिरफ्तार

रुड़की में उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वॉड हरिद्वार की टीम ने जौरासी गांव में कार्रवाई के दौरान 320 किलो गोमांस बरामद किया है.

three accused arrested in roorkee
three accused arrested in roorkee

By

Published : Apr 19, 2021, 4:14 PM IST

रुड़की:उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वॉड हरिद्वार की टीम ने रुड़की के जौरासी गांव में छापेमार कार्रवाई में 320 किलो गोमांस बरामद किया है. साथ ही मौके से तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. टीम को सूचना मिल रही थी कि गांव में बड़े पैमाने पर गो तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है.

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली के एसएसआई प्रदीप कुमार ने बताया गोवंश संरक्षण स्क्वॉड हरिद्वार की टीम प्रभारी सरहद सिंह व एसआई दीपक लिंगवाल के नेतृत्व में जौरासी गांव निवासी शाहनवाज के घर छापेमार कार्रवाई की गई. गिरफ्तार आरोपियों के नाम खलील, तौफीक व शाहनवाज हैं.

पढ़ें- अच्छी पहल: ग्राफिक एरा विवि विशेष विमान से छात्रों को भिजवा रहा है घर

टीम ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों व बरामद गोमांस व गोकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया. जहां, पुलिस आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details