हरिद्वार:आज वैलेंटाइन डे है. हर साल 14 फरवरी को लोग प्यार का त्यौहार मानकर वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करते हैं. वैलेंटाइन डे पर ईटीवी भारत आपको एक ऐसे प्यार की कहानी बताने जा रहा है, जो समाज के लिए एक मिसाल है. बात 24 साल पुरानी है जब हरिद्वार के संदीप का दिल एक बेहद खूबसूरत लड़की सोनिया पर आ गया. आज का वेलेंटाइन संदीप और सोनिया के लिए बेहद खास है.
ये हैं हरिद्वार के व्यवसायी संदीप अरोड़ा. शक्ल सूरत से किसी भी दूसरे हैंडसम लड़कों से कम नहीं हैं. कुदरत ने इन्हें सब कुछ दिया है लेकिन कुदरत इनके साथ एक जगह नाइंसाफी कर गया. संदीप अरोड़ा बचपन से ही मूक-बधिर हैं. संदीप न तो ठीक से बोल पाते हैं और न ही सुन सकते हैं, मगर इनकी कमी इनके जीवन में कभी तरक्की में आड़े नहीं आई. संदीप न ही कभी निराश हुए. इस कमी के बावजूद संदीप अरोड़ा में आत्मविश्वास भरपूर हैं.
बता दें कि 24 साल पहले वैलेंटाइन डे को संदीप ने एक लड़की को देखा और पहली नजर में इन्हें भा गई. लड़की बहुत खूबसूरत थी और जब एक कार्यक्रम में संदीप ने सोनिया को देखा तो उनसे प्यार कर बैठे. संदीप ने सोनिया को दोस्ती का प्रस्ताव भी दे डाला. सोनिया भी संदीप के मूक-बधिर होने के बारे में जानती थी. इसके बावजूद भी सोनिया ने उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. बस यही से शुरू हुई दोनों की प्रेम कहानी.
संदीप ने प्यार के इजहार के एक हफ्ते बाद ही सोनिया को शादी का प्रस्ताव दे दिया लेकिन यहां सोनिया के परिजन आड़े आ गए. उन्होंने शादी करने से इनकार कर दिया. सोनिया और संदीप प्यार की डगर पर काफी आगे जा चुके थे. जहां से उनका पीछे लौटना संभव नहीं था. संदीप 24 साल पहले कि उस वक्त को याद करते बताते हैं कि सोनिया उस वक्त जिस कॉलेज में पढ़ती थी. वह शहर से काफी दूर था, जबकि संदीप शहर के बीचों-बीच स्थित कॉलेज में पढ़ाई करते थे.
उन्होंने बताया कि सोनिया साइंस की छात्रा थी, जबकि संदीप कॉमर्स के कॉलेज काफी दूर होने से दोनों के बीच मेल मुलाकात में काफी परेशानी आती थी. मिलने के लिए बहुत इंतजार करना पड़ता था इस परेशानियों को देखते हुए दोनों ने अपने प्यार की खातिर एक ही कॉलेज में पढ़ने का फैसला किया. सोनिया ने अपना कॉलेज को छोड़कर संदीप के कॉलेज में एडमिशन ले लिया.