उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में चोरों ने स्कूल में किया हाथ-साफ, कई कीमती सामान ले गए अपने साथ - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में स्कूल में चोरी का मामला सामने आया है. यहां लक्सर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने बंद स्कूल में हाथ साफ किया है. स्कूल संचालक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Theft case in school
घटना स्थल की तस्वीर..

By

Published : Mar 2, 2022, 4:33 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में स्कूल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. चोरी का ये पूरा मामला मुबारकपुर गांव का है. स्कूल की संचालक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों को खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक मुबारकपुर अलीपुर गांव में दून रॉक गोल्ड एकेडमी नाम से स्कूल है. चोरों ने मंगलवार को देर रात को यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया. स्कूल संचालक को चोरी की जानकारी बुधवार सुबह को मिली, जब वे स्कूल पहुंचे.
पढ़ें-हल्द्वानी में प्रेमी संग रहने की जिद पर अड़ी दो बच्चों की मां, हाथ पकड़ पहुंची कोतवाली

स्कूल संचालक नितिन कुमार के मुताबिक रोज की तरह जब बुधवार सुबह को वो स्कूल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अंदर का शीशा टूटा हुआ है. उन्होंने अंदर जाकर देखा तो वहां से इनवर्टर, जेनरेटर, स्कूल बस की बैटरी और अन्य सामान चोरी हुए थे.

नितिन कुमार ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. नितिन कुमार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. लक्सर कोतवाली के एसएसआई मनोज सिरोला के मुताबिक पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details