उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चोरों ने मिनी बैंक से उड़ाए लाखों रुपये और एटीएम कार्ड, जांच में जुटी पुलिस - रुड़की में चोरी

मंगलौर कस्बे में चोरों ने एक दुकान में संचालित मिनी बैंक से एक लाख की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. साथ ही एटीएम कार्ड समेत बैंक से संबंधित कुछ जरूरी कागजात भी ले गए.

roorkee news
रुड़की चोरी

By

Published : Feb 12, 2020, 11:35 PM IST

रुड़की:मंगलौर क्षेत्र में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इतना ही नहीं उन्हें पुलिस प्रशासन तक का भी खौफ नहीं है. इसी कड़ी में चोरों ने दिनदहाड़े मंगलौर कस्बे में स्थित एक दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये और एटीएम कार्ड पर हाथ साफ कर दिया. वहीं, इस घटना के बाद लोगों ने पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी पर सवाल खड़े किए हैं.

जानकारी के मुताबिक, मंगलौर कस्बे में एक मेडिकल स्टोर है. जहां पर एक मिनी बैंक भी संचालित किया जाता था. इसी क्रम में चोरों ने दिनदहाड़े दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित दुकानदार शोएब ने बताया कि दुकान में आधा दर्जन एटीएम कार्ड समेत बैंक से संबंधित कुछ जरूरी कागजात भी थे, जो गायब हैं. साथ ही एक लाख रुपए से ज्यादा की रकम जो मिनी बैंक के रूप में जमा की गई थी. उस पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया है.

दुकान में चोरी.

ये भी पढ़ेंःसंदिग्ध अवस्था में मिला नाबालिग का शव, पड़ोस के युवक पर लगे गंभीर आरोप

जिसके बाद पीड़ित दुकानदार ने मंगलौर चौकी में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उधर, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, सीओ मंगलौर डीएस रावत का कहना है कि दुकानदार की ओर से चोरी की तहरीर दी गई है. मामले में जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details