उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में लाखों के जेवर और नकदी ले उड़ा चोर, घर के किसी सदस्य को नहीं लगी भनक - सीसीटीवी कैमरे

हरिद्वार में एक चोर ने खिलौने का थोक का कारोबार के घर पर हाथ साफ (Haridwar theft incident) कर दिया.चोर घर से लाखों रुपए की नगदी, जेवरात ले उड़ा और परिवार को इसकी भनक तक नहीं लगी. तहरीर मिलने के बाद पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

haridwar
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Sep 28, 2022, 7:06 AM IST

हरिद्वार:कोतवाली ज्वालापुर (Haridwar Jwalapur Kotwali) क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं, बीते दिन पॉश कॉलोनियों में शुमार योगी बिहार में एक खिलौने के थोक विक्रेता के घर में अज्ञात चोर ने हाथ साफ (Haridwar theft incident) कर दिया. चोर घर से लाखों रुपए की नगदी, जेवरात ले उड़ा और परिवार को इसकी भनक तक नहीं लगी. अब परिजनों ने अज्ञात चोर के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा पंजीकृत कराया है. पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोर की तलाश में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार कन्हैया कुमार, निवासी योगी बिहार ज्वालापुर (Haridwar Yogi Bihar Colony) की हरिद्वार में खिलौने का थोक का कारोबार है. मंगलवार दोपहर उनके घर से बिना अलमारी तोड़े लाखों रुपए की नगदी, जिसमें विदेशी डॉलर भी शामिल थे और जेवरात और अन्य सामान लेकर चोर फरार हो गया. पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया गया घर के सभी लोग घर में मौजूद थे. घर की नौकरानी ने चोर को घर में आते हुए भी देखा. लेकिन उसने सोचा कि शायद वह कोई परिचित है. जिस विजह से घर के किसी व्यक्ति का ध्यान भी उस चोर की ओर नहीं गया.
पढ़ें-हरिद्वार में बच्ची चोरी का आरोप लगाकर फक्कड़ साधु की बेरहमी से पिटाई, मूकदर्शक बने रहे लोग

चोर सीधे पहली मंजिल पर गया और वहां रखी अलमारी में से करीब ₹200000 की नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गया. बाद में जब घर के सदस्यों ने देखा कि अलमारी का लॉकर खुला हुआ था और सामान गायब है, इसकी सूचना कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है. एक फुटेज में एक व्यक्ति हाथ में थैला लिए घर से निकलता नजर आ रहा है. जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह (Haridwar SP City Swatantra Kumar Singh) ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details