उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शहर के बीचों-बीच कूड़े का अंबार, लोगों का जीना हुआ दुश्वार

मंगलौर नगर पालिका की लापरवाही के कारण शहर के बीचों-बीच कूड़े का अंबार लगा हुआ है. जिससे आसपास रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा नगर पालिका में कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन पालिका धरातल पर कोई भी काम करते नहीं दिख रही है.

roorkee
कूड़े का अंबार

By

Published : Mar 1, 2020, 10:41 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 10:47 PM IST

रुड़की:स्वच्छ भारत मिशन के लिए सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि मंगलौर नगर पालिका की तरफ से स्वच्छ भारत मिशन की योजनाओं की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. वहीं शहर के बीचों-बीच और शहर के बाहर दोनों जगहों पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है. जिसके कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है.

बता दें कि मंगलौर कस्बे के आबादी वाले क्षेत्र में कूड़े के ढेर ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. कई बार शिकायत करने के बाद भी कूड़ा निस्तारण नहीं किया जा रहा है. जिससे कई बड़ी बीमारियों के पनपने का खतरा बना रहता है. ग्रामीण कई बार नगर पालिका प्रशासन से लेकर उच्चधिकारियों तक से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

कूड़े का अंबार

ये भी पढ़े:देहरादून नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन, कारगी चौक से कूड़ा डंपिंग हाउस हटाने की मांग

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के ऑफिस में स्वच्छ भारत मिशन का बड़ा बैनर लगा हुआ है, लेकिन धरातल की तस्वीरें नगर पालिका प्रशासन पर सवाल खड़े कर रही है. नगर पालिका मंगलौर कस्बे में स्वच्छता के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी साफ सुथरा रखने में नाकाम साबित हो रही है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details