उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कर्ज लौटाने के बाद भी किसान के खिलाफ हुआ चेक बाउंस का केस, जहर खाकर दी जान - त्रिवेन्द्र सिंह रावत

लक्सर के ढ़ाढ़ेकी गांव में सोमवार को एक किसान ने जहर खाकर जान दे दी. जिसको लेकर गांव में कोहराम मचा हुआ है.

गांव में कोहराम

By

Published : Apr 8, 2019, 4:56 PM IST

लक्सर:लक्सर के ढ़ाढ़ेकी गांव में सोमवार को एक किसान ने जहर खाकर जान दे दी. जिसको लेकर गांव में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, इस मामले की जानकारी होने पर प्रशासन में हड़कम्प मच गया. सूचना मिलने पर लक्सर सीओ राजन सिंह और कोतवाल वीरेन्द्र नेगी मौके पर पहुंचे. पुलिस को किसान की जेब से एक सुसाइड नोट मिला. जिसमें लिखा था कि उसके ऊपर बैंक द्वारा कर्ज वसूलने को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा था. जिसके कारण उसने आत्महत्या की. हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया.

ढ़ाढ़ेकी गांव में सोमवार को एक किसान ने जहर खाकर जान दे दी

यह भी पढ़ें-देवभूमि में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के साथ गिरे ओले

जानकारी के मुताबिक, 65 वर्षीय किसान ईश्वरचन्द्र ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. परिजनों ने आनन-फानन में हरिद्वार के एक अस्पताल में पहुचांया लेकिन ईश्वर ने रास्ते में दम तोड़ दिया. लक्सर सीओ राजन सिंह का कहना है कि मृतक किसान के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. इसके साथ ही मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है.

यह भी पढ़ें- हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड और एक्सरे न होने से मरीज परेशान, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया सीएमएस घेराव

वहीं परिजनों का कहना है कि ईश्वर चन्द्र ने बैंक की कर्ज राशि लौटा दी थी लेकिन बैंक के एक दलाल द्वारा कर्ज राशि को लेकर एडवांस में चेक ले लिया था. जिसके बाद चेक को बैंक से बाउंस कराकर उसके खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर करा दिया था और दलाल द्वारा लगातार पैसे को लेकर दबाव बनाया जा रहा था. जिसके कारण उन्होंने जहर खाकर अपनी जान दे दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details