उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां तेज, इस बार तीन दिनों तक मनाया जाएगा उत्सव

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व आगामी 24 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसे लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. प्रदेश के विभिन्न मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है. साथ ही बाजारों में रौनक नजर आ रही है.

जन्माष्टमी पर्व

By

Published : Aug 20, 2019, 10:18 PM IST

डोइवाला/लक्सरः पूरे देश में श्री कृष्ण जन्मोत्सव (जन्माष्टमी) को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. जन्माष्टमी उत्सव के मद्देनजर बाजारों में रौनक नजर आ रही है. साथ ही विभिन्न मंदिरों को भी सजाया जा रहा है. दुकानों में अभी से कान्हा जी के सिंगार का सामान, झूले, पोशाकें बिकने लगी हैं.

डोइवाला में 3 दिनों तक मनाया जाएगा पर्व
वहीं श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव को लेकर डोइवाला में मंदिरों को सजाया जा रहा है. सिद्ध पीठ शक्ति भवन मंदिर में इस उत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बार 3 दिनों तक जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान कार्यक्रम में शोभा यात्रा, राधा कृष्ण प्रतियोगिता, भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. जिसमें हजारों की तादाद में लोग शिरकत करेंगे.

जन्माष्टमी पर्व को लेकर बाजारों में रौनक.

शक्ति पीठ शक्ति भवन मंदिर के पुजारी रमेशचंद नौटियाल ने बताया कि मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है. 21 अगस्त को 4 बजे राधा कान्हा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. 22 तारीख को पूरे नगर क्षेत्र में शोभा यात्रा निकाली जाएगी और 23 अगस्त को 8 बजे से 12 बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी आपदाः आराकोट बंगाण क्षेत्र में कम नहीं हुई परेशानी, संचार समेत अन्य सुविधाएं पूरी तरह ठप

लक्सर के बाजारों में रौनक
लक्सर के हरिद्वार मार्ग पर स्थित हरे कृष्णा मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर हैं. मंदिर के मुख्य पुजारी सदानंद महाराज ने बताया कान्हा जी की नई पोशाक तैयार हो रही है. इसके अलावा मंदिर को सजाने का कार्य भी शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण को 56 भोग लगाकर पर्व को हर्षोउल्लास से मनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details