उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: हाई कोर्ट के आदेश पर तहसील प्रशासन ने बाणगंगा भूमि से हटाए अवैध कब्जे - हाईकोर्ट के आदेश पर हटा अवैध कब्जा

लक्सर क्षेत्र के ओसपुर गांव में ग्रामीणों द्वारा बाणगंगा भूमि पर अवैध कब्जा कर फसलों की खेती की जा रही थी. इसको लेकर शनिवार को तहसील प्रशासन ने हाई कोर्ट के आदेश पर फसलों को नष्ट कर अवैध कब्जे को हटा दिया है.

लक्सर में तहसील प्रशासन ने हटाए अवैध कब्जे.

By

Published : Aug 17, 2019, 8:37 PM IST

लक्सर:लक्सर तहसील क्षेत्र के ओसपुर गांव में बाणगंगा भूमि पर अवैध कब्जों को प्रशासन ने हाई कोर्ट के आदेश पर हटा दिया है. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में उपजिलाअधिकारी पूरण सिंह राणा ने भूमि पर उगाई गई फसलों को नष्ट कर भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल की तैनाती के चलते ग्रामीणों की नहीं चली.

लक्सर में तहसील प्रशासन ने हटाए अवैध कब्जे.

यह भी पढ़ें:सड़क पर आया उफनाए गदेरे का पानी, जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे लोग

बता दें कि लक्सर तहसील में बाणगंगा से सटे ओसपुर गांव में 400 बीघा से अधिक जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर फसलों की खेती की जा रही थी. स्थानीय निवासी विजेंद्र सिंह की ओर से अवैध कब्जे को लेकर उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई थी. याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने बानगंगा की जमीन पर हुए अवैध कब्जों को हटाकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के आदेश जिलाअधिकारी हरिद्वार को दिए थे.

यह भी पढ़ें:रिस्पना और बिंदाल नदी के पुनर्जीवीकरण की प्रक्रिया तेज, CM ने अधिकारियों को दिया 2 साल का वक्त

हाईकोर्ट के आदेश के बाद शनिवार को उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा के नेतृत्व में तहसीलदार सुनैना राणा व तहसील प्रशासन की टीम, पुलिस बल व पीएससी ने मौके पर पहुंचकर बाणगंगा की भूमि पर उगाई गई फसलों को खुर्दबुर्द कर कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details