हरिद्वार: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ पुरानी दुश्मनी के मामले में मौजूदा मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने बड़ी बात कही है. उनसे जब पूछा गया कि मदन कौशिक के साथ आपकी पुरानी अदावत है. क्या पुरानी दुश्मनी अभी भी जारी है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मदन कौशिक से अदावत अब बीते दिनों की बात है. अब उनका किसी से कोई झगड़ा नहीं है. वह सिर्फ और सिर्फ पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का ग्राफ मंत्री पद से हटने के बाद लगातार तेजी से गिर रहा है. वह अपनी हरिद्वार नगर सीट पर कमजोर पड़ते दिखाई दे रहे हैं, तो उन्होंने कहा भाजपा सभी 70 सीटों पर मजबूत है. हरिद्वार नगर सीट को जिताने का काम भी किया जाएगा.
मदन कौशिक के साथ पुरानी दुश्मनी पर बोले स्वामी यतीश्वरानंद पढ़ें-दून डबल मर्डर: 8 बीघा में बंगला, एक भी CCTV कैमरा नहीं, पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट
गौरतलब है कि ज्वालापुर स्थित गुरुकुल महाविद्यालय के विवाद को लेकर तब के मंत्री मदन कौशिक और हरिद्वार ग्रामीण से भाजपा के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद जो अब मंत्री हैं के बीच तलवारें खिंच गई थीं. स्वामी यतीश्वरानंद आर्य समाज के साथ मदन कौशिक को हटाने और मदन कौशिक की संपत्ति की जांच की मांग को लेकर मीडिया के सामने आ गए थे. साथ ही आर्य समाज के सदस्यों ने हरिद्वार में रैली निकालकर मदन कौशिक का विरोध किया था.
पढ़ें-देहरादून डबल मर्डर का खुलासा: राजू के दोस्त ने 25 हजार की नौकरी पाने को किया डबल मर्डर
राज्य में मुख्यमंत्री बदलने के बाद मदन कौशिक को मंत्री पद गंवाना पड़ा. जिसके बाद वे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने में सफल हुए. वहीं स्वामी यतीश्वरानंद अब हरिद्वार में सत्ता का केंद्र बिंदु बन गए हैं. जिसके बाद स्वामी यतीश्वरानंद के सुर पूरी तरह बदल गए हैं. उन्होंने कहा अब मदन कौशिक से उनका कोई बैर नहीं है. उन्होंने कहा सभी लोग मिलकर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. वे पार्टी के लिए पूरी तरह समर्पित हैं.