हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में हुई धर्म संसद का विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि हरिद्वार पहुंचे जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने जल्द ही हरिद्वार में विश्व धर्म संसद करने की घोषणा कर दी है.
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा कि वे पहले से ही धर्मनगरी हरिद्वार में विश्व धर्म संसद करना चाहता थे, लेकिन किसी कारणों की वजह से नहीं कर पाए. अब जब इस बार धर्म संसद इतनी सफल रही है तो वह सभी साधु-संतों से विनती कर हरिद्वार में 6 महीने के अंदर ही एक विश्व धर्म संसद का आयोजन करेंगे. जिसमें विश्व भर से साधु-संतों और हिंदुत्व के लिए अपनी जान दे देने वाले संगठनों को इकट्ठा किया जाएगा.
धर्मनगरी हरिद्वार में जल्द होगी विश्व धर्म संसद. हरिद्वार पुलिस द्वारा जितेंद्र त्यागी (वसीम रिजवी) पर गई किए गए मुकदमों पर बोलते हुए स्वामी यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा कि हिंदुत्व के लिए यह काफी शर्म की बात है कि धर्मनगरी हरिद्वार में हिंदुत्व के लिए खड़े होने वाले जितेंद्र त्यागी पर मुकदमा दर्ज हुआ है. वह सभी साधु संतों से निवेदन करेंगे कि वह जितेंद्र त्यागी का साथ दें. उन्होंने कहा कि वह जितेंद्र त्यागी के साथ तन-मन और धन से खड़े हुए हैं.
पढ़ें:हेट स्पीच मामला: कांग्रेस ने सरकार पर लगाया तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप, BJP ने दिया ये जवाब
वायरल बयान पर बोलते हुए स्वामी अमृतानंद सरस्वती ने कहा कि हमारे आदर्श गोडसे से रहे हैं न कि महात्मा गांधी जैसे. महात्मा गांधी के कारण हमने हजारों हिंदुओं की जान बेवजह गंवाही है. आज तक इतने भ्रमण के बाद भी हमें महात्मा गांधी के तीन बंदर कहीं नहीं दिखाई दिए. जब भी दिखा तो राम का बंदर दिखाई दिया. जिसने लंका जला डाली. इसलिए हम भगवान राम के बंदर को मानते हैं न कि महात्मा गांधी के बंदरों को मानते हैं.