हरिद्वार: सामाजिक संगठन सुराज सेवा दल ने आबकारी नीति का विरोध किया. इस दौरान दल ने भगत सिंह चौक से लेकर आबकारी विभाग के कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला. साथ ही पार्टी के नेताओं ने आबकारी नीति की छायाप्रति भी जलाई.
विरोध प्रदर्शन कर रहे सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि आबकारी विभाग की गलत नीतियों की वजह से हरिद्वार में हाईवे पर ठेकेदारों द्वारा सुप्रीम कोर्ट के 220 मीटर वाले आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है. उत्तराखंड की उपेक्षा कर दूसरे प्रदेशों के ठेकेदारों को लाइसेंस दिए जा रहे हैं. अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है. उन्होंने सरकार से आबकारी विभाग की इन नीतियों में बदलाव करने की मांग की है और मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.